जनवरी 19, 2026 5:41 अपराह्न

printer

जापान के प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची ने प्रतिनिधि सभा भंग करने की घोषणा की, 8 फरवरी को आम चुनाव होंगे

जापान की प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची ने प्रतिनिधि सभा भंग करने की घोषणा कर दी है। इससे समय से पहले आम चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। यह घोषणा वर्तमान संसदीय सत्र के पहले दिन की गई।

सुश्री ताकाइची ने आज संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि वह मतदाताओं से नया जनादेश प्राप्त करना चाहती हैं और प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल जारी रखना चाहती हैं। पिछले वर्ष अक्तूबर में सुश्री ताकाइची के जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला चुनाव होगा।

सत्ताधारी दलों के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, मतदान 8 फरवरी को होने की संभावना है। एलडीपी के नेतृत्व वाले गुट के पास प्रतिनिधि सभा में मामूली बहुमत होने के कारण ताकाइची प्रशासन को संसद के संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संसद के ऊपरी सदन, हाउस ऑफ काउंसलर्स में बहुमत नहीं है, जिससे कानून पारित करने के लिए विपक्षी दलों का सहयोग आवश्यक है। इस बीच, विपक्षी दलों ने समय से पहले चुनाव कराने के ताकाइची के निर्णय की आलोचना की है।