मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 7, 2025 1:17 अपराह्न

printer

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने त्‍यागपत्र देने का फैसला किया

 
 
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने सत्‍तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को टूट से बचाने के लिए त्‍यागपत्र देने का फैसला किया है। जुलाई में हुए चुनाव के बाद, श्री इशिबा के नेतृत्‍व वाला लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी गठबंधन ऊपरी सदन में अल्‍पमत में आ गया था। 
 
इससे पहले, जापान के प्रधानमंत्री ने इन खबरों का खंडन किया था कि चुनाव में हार के बाद त्‍यागपत्र देने की उनकी कोई योजना है। श्री इशिबा ने मंगलवार को यह सुनिश्चित करने का वायदा किया था कि अमरीका के साथ हुए शुल्‍क समझौते को सही तरीके से लागू किया जाए। उस समय त्‍यागपत्र देने की मांग का विरोध करते हुए उन्होंने कहा था कि वे चुनाव में हुई हार की जिम्‍मेदारी के संबंध में उचित समय पर निर्णय लेंगे।