जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने आज कहा कि वे कार्यालय में रहेगें और राजनीतिक बाधा उत्पन्न नहीं होने देंगे। श्री इशिबा ने आकस्मिक चुनाव के एक दिन बाद संवाददाताओं को बताया कि वे जापान की रक्षा करते हुए लोगों की रक्षा करके अपनी ड्यूटी पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने अपने सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए संदेह, अविश्वास और फंडिंग घोटाले पर आक्रोश को भयानक चुनाव परिणाम मिलने का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वे कोष और राजनीति के मुद्दों से संबंधित बुनियादी सुधार पर कार्य करेंगे। चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री इशिबा ने अन्य पार्टियों से सहयोग लेने की घोषणा की है। अपनी सरकार को स्थिर बनाने के लिए इन पार्टियों के साथ उनका प्रशासन नीति बनाने की प्रक्रिया को साझा करेगा।
465 सीटों की पार्लियामेंट में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी- एलडीपी और उसके सहयोगी कोमिटो को कुल 215 सीटें मिली हैं। जबकि बहुमत के लिए 233 सीटों की आवश्यकता है। एलडीपी ने अकेले 191 सीटें जीती हैं जबकि चुनाव से पहले इसके पास 247 सीटें थीं। इसके विपरीत मुख्य विपक्षी कॉन्स्टिट्यूशनल डैमोक्रेटिक पार्टी ने पहले की 98 सीटों से महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज करते हुए 148 सीटें जीती हैं।