जनवरी 7, 2026 5:54 पूर्वाह्न

printer

जापान के पश्चिम में, शिमाने और तोत्तोरी प्रांतों में 6.4 तीव्रता के भूकंप से कई लोग घायल

जापान के पश्चिम में, शिमाने और तोत्तोरी प्रांतों में कल 6.4 तीव्रता के भूकंप से कई लोग घायल हो गए। भूकंप का केन्‍द्र पूर्वी शिमाने प्रांत में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर 5 से अधिक तीव्रता का भूकंप आ सकता है और भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती हैं,हालांकि सुनामी का ख़तरा नहीं है।