जनवरी 6, 2026 9:25 पूर्वाह्न

printer

जापान के पश्चिमी हिस्से में आया 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

जापान के पश्चिमी हिस्से में आज एक शक्तिशाली भूकंप आया, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है। जापान मौसम विभाग के अनुसार, 6.2 तीव्रता का यह भूकंप उत्तर-पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में आया, जिसका केंद्र तट से लगभग 10 किलोमीटर अंदर था। सुनामी का कोई खतरा नहीं है और भूकंप से किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। परमाणु नियामक प्राधिकरण ने कहा कि शिमाने परमाणु ऊर्जा संयंत्र और क्षेत्र में स्थित एक संबंधित संयंत्र में कोई असामान्यता नहीं पाई गई। जापान प्रशांत महासागर के उस क्षेत्र में स्थित है जिसे ‘रिंग ऑफ फायर’ कहा जाता है, जो दुनिया के सबसे भूकंप-संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है।