लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शिगेरु इशिबा पार्टी के नेतृत्व के लिए हुए मतदान में जीत दर्ज करने बाद जापान के नये प्रधानमंत्री नियुक्त होने जा रहे हैं। श्री इशिबा राष्ट्रवादी साने ताकाइची के खिलाफ मुकाबले में विजयी हुए, उन्हें श्री ताकाइची के 194 मतों की तुलना में 215 मत मिले। यह इस दशक के सबसे अधिक अप्रत्याशित नेतृत्व चुनावों में से एक था। इस मतदान में प्रधानमंत्री पद के लिए अत्यधिक नौ उम्मीदवार मैदान में थे। श्री इशिबा अक्टूबर महीने में अगले प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। कई घोटालों के बीच मौजूदा प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के त्यागपत्र देने की घोषणा करने के बाद अगस्त महीने में ही उन्हें हटाने की हलचल शुरू हो गई थी।
Site Admin | सितम्बर 27, 2024 1:59 अपराह्न
जापान के नये प्रधानमंत्री नियुक्त होने जा रहे हैं लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शिगेरु इशिबा
