शुल्कों के सम्बंध में अमरीका द्वारा फिलहाल कदम न उठाए जाने से अल्प अवधि के लिए आई राहत को शेयर बाजार, अमरीका और चीन के बीच व्यापार तनाव के कारण जारी अनिश्चितत्ता के समक्ष तोलते नज़र आए।
जापान का निक्केई सूचकांक नौ प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सबसे अधिक बढ़ने वाला वैश्विक बाजार रहा। निवेशकों ने टैरिफ में फिलहाल मिली राहत की खुशी मनाई। जर्मनी के डैक्स में शुरूआती कारोबार में आठ प्रतिशत से अधिक का उछाल दर्ज हुआ, लेकिन मध्य सुबह तक यह तेजी कम होकर पांच दशमलव तीन प्रतिशत पर आ गई।
उधर, फ्रांस का कैक पांच प्रतिशत बढ गया और लंदन के फुट्सी में मजबूत वापसी जारी रहते हुए चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। इसके विपरित चीन और अमरीका के बीच जवाबी शुल्कों का सिलसिला बिना थमे जारी रहने से चीन के बाजारों में बढ़त सामान्य ही रही।