मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2024 8:14 अपराह्न

printer

जापान का दो सैन्य हेलीकॉप्टर टकराने के बाद प्रशांत महासागर में गिरा, एक की मौत, 7 सैनिक लापता

जापान में राजधानी तोक्‍यो के दक्षिण में सेना के दो हैलीकॉप्‍टरों के दुघर्टनाग्रस्‍त होने से एक सैनिक की मृत्‍यु हो गई और सात लापता है। अधिकारियों का मानना है कि दोनों हैलीकॉप्‍टर आपस में टकराने के बाद प्रशांत महासागर में गिर गये। जापान के रक्षामंत्री मिनोरू किहारा ने बताया है कि दोनों हैलीकॉप्‍टर तोरिशीमा द्वीप के तटीय क्षेत्र में रात में निगरानी उडान पर थे और अचानक ही उनका सम्‍पर्क टूट गया।

सात लापता सैनिकों का पता लगाने के लिए तलाश और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। जापान के तटरक्षक बल और एअर सेल्‍फ डिफेंस फोर्स की नौकाएं इस अभियान में लगाई गई हैं।