दिसम्बर 7, 2025 12:37 अपराह्न

printer

जापान का आरोप, फायर-कंट्रोल रडार को जापानी लड़ाकू विमानों पर केंद्रित कर रहे चीनी सैन्य विमान

जापान के रक्षा मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी ने आरोप लगाया है कि चीनी सैन्य विमान अपने फायर-कंट्रोल रडार को जापानी लड़ाकू विमानों पर केंद्रित कर रहे है। जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन के सैन्य विमान जे-15 ने कल शाम ओकिनावा द्वीप के पास अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में जापानी एफ-15 लड़ाकू विमानों को अपने रडार के निशाने पर रखा।

कोइज़ुमी ने कहा कि जापान ने रडार लॉक को लेकर चीन के समक्ष विरोध दर्ज कराया और इसे एक खतरनाक कृत्य बताया। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने घोषणा की थी कि अगर ताइवान के खिलाफ चीनी सैन्य कार्रवाई से जापान की सुरक्षा को भी खतरा हुआ तो वह जवाबी कार्रवाई कर सकता है।