जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से शुरु हो रहा है। प्रतियोगिता में कल सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी का पहला मुकाबला कोरियाई जोड़ी कांग मिन ह्युक और की डोंग जू से होगा।
सिगंल्स में भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला चीन के वांग झेंग जिंग से होगा। पी.वी. सिंधु कोरिया की सिम यू जिन के साथ खेलेंगी।
उन्नति हुड्डा का पहला मुकाबला थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा। भारत की अनुपमा उपाध्याय और रक्षिता रामराज पहले मैच में आमने-सामने होंगी।
पुरुष डब्ल्स में, हरिहरन अम्साकारुनन और रुबन कुमार कोरिया की जोड़ी और महिला डब्ल्स में कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंघी तथा रुतपर्णा और श्वेतपर्णा की जोड़ी भी चुनौती पेश करेगी।