मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2025 1:33 अपराह्न

printer

जापान ओपन बैडमिंटन में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंची

तोक्‍यो में जापान ओपन बैडमिंटन में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंच गई है। पुरूष सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई।

 

पुरूष डबल्‍स में सात्विक और चिराग ने शुरुआती मुकाबले में दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्युक और किम डोंग जू को लगातार सेटों में 21-18, 21-10 से हराया। लक्ष्य  सेन ने चीन के वांग झेंग जिंग को लगातार सेटों में 21-11, 21-18 से मात दी। परन्‍तु, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु पहले दौर में ही कोरिया की सिम यू जिन से हारकर मुकाबले से बाहर हो गई।