मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2025 12:09 अपराह्न

printer

जापान ओपन बैडमिंटन में पुरूष डबल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा

जापान ओपन बैडमिंटन में आज सवेरे तोक्‍यो में पुरूष डबल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी, वांग चांग और लियांग वेइकेंग की चीनी जोड़ी से 22-24, 14-21 से हार गई।

 

उधर, पुरूष सिंगल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में भारत के लक्ष्‍य सेन और जापान के कोडाई नाराओका से 19-21, 11-21 से हार गये। 

 

महिला सिंगल्‍स में भारत की अनुपमा उपाध्याय का मुकाबला चीन की खिलाडी वांग झीयी से होगा। भारत की ओलिम्पिक पदक विजेता पी.वी सिंधु कल दक्षिण कोरिया की सिम यू-जिन से 21-15, 21-14 से हार गईं।