मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2025 8:52 पूर्वाह्न

printer

जापान ओपन बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्‍स प्री-क्वार्टर फ़ाइनल मैच में आज लक्ष्य सेन का मुकाबला कोडई नाराओका से होगा

 
 
तोक्‍यो में जापान ओपन बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्‍स प्री-क्वार्टर फ़ाइनल मैच में आज सुबह भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन का मुकाबला जापान के कोडई नाराओका से होगा। पुरुष डबल्‍स के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी की जोड़ी का सामना चीन की वांग चांग और लियांग वेइकेंग की जोड़ी से होगा।
 
इसके अलावा, महिला सिंगल्‍स में भारत की अनुपमा उपाध्याय का मुकाबला चीन की वांग झीयी से होगा।
 
इससे पहले, कल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को दक्षिण कोरिया की सिम यू-जिन से 21-15, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा।