जुलाई 21, 2025 12:10 अपराह्न

printer

जापान: ऊपरी सदन चुनाव में हार, फिर भी पद पर बने रहेंगे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा

जापान के सत्‍तारूढ़ गठबंधन ने चुनाव में संसद के ऊपरी सदन में बहुमत खो दिया है। लेकिन, प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने कहा है कि वे इस्‍तीफा नहीं देंगे। मीडिया की खबरों के अनुसार कि लिबरल डेमोक्रेटिक पाटी और उसके सहयोगी कोमितो पार्टी को बहुमत के लिये 50 सीटों की जरूरत थी लेकिन, केवल 47 पर ही उनकी जीत हो सकी। एक सीट पर अभी फैसला होना है। इस वर्ष निचले सदन में भी गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था।

 

    बढ़ती कीमतों, अमरीकी शुल्‍क का भय और राजनीतिक घोटालों को लेकर मतदाताओं में हताशा है। चावल जैसे अनाज की कीमतें भी काफी बढ रही हैं। श्री इशिबा के नेतृत्‍व को लेकर भी लोगों में असंतोष है।

 

    हालांकि, प्रधानमंत्री इशिबा ने विदेशी नागरिकों को लेकर लोगों के चिंताओं के समाधान के लिए कार्यबल गठित किया है, लेकिन उनकी लोकप्रियता में गिरावट आ रही है। अबतक ऊपरी सदन में बहुमत खोने वाले पिछले प्रधानमंत्र‍ियों को दो महीने के अंदर इस्तीफा देना पड़ा। अटकलें लगाई जा रही हैं कि श्री इशिबा पर भी इस्‍तीफा देने का दबाव बढ़ सकता है।