जाने माने कलाकार लक्ष्मण श्रेष्ठ को स्वर्गीय वासुदेव गायतोंडे आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार दृश्य कला के क्षेत्र में उल्नेखनीय उपलब्धि के लिए यह पुरस्कार प्रदान करती है। राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्द्रकांत पाटील ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस अवसर पर श्री पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र में कला की समृद्ध विरासत है और राज्य के अनेक कलाकारों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर प्रसिद्धि हासिल की है। लक्ष्मण श्रेष्ठ के निरंतर और समर्पित कार्य की सराहना करते हुए श्री पाटील ने कहा कि उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने से पुरस्कार की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।