अप्रैल 4, 2025 11:08 पूर्वाह्न

printer

जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अभिनेता और निर्माता- निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में रक्षा मंत्री ने कहा कि मनोज कुमार की उपलब्धियों की विरासत उनकी अविस्मरणीय कृतियों के साथ जीवित रहेगी।

 

 

देशभक्ति पूर्ण फिल्‍मों के लिए मनोज कुमार को हमेशा याद रखा जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि उपकार तथा पूरब और पश्चिम जैसी फिल्‍मों में उनके उत्कृष्ट अभिनय ने भारतीय संस्‍कृति को समृद्ध किया है और कई पीढि़यों को प्रेरित किया है।