मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2025 9:07 पूर्वाह्न

printer

जाति, धर्म, भाषा और विचारों से ऊपर उठकर एकता बनाए रखना ज़रूरी: पूर्व उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू

पूर्व उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि जाति, धर्म, भाषा और विचारों से ऊपर उठकर एकता बनाए रखना ज़रूरी है। कल शाम हैदराबाद में हुसैन सागर झील के टैंक बंड पर आयोजित तिरंगा यात्रा में, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। इस यात्रा का आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए किया गया था। श्री नायडू ने कहा कि देशवासी 25 मिनट में पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को हमेशा याद रखेंगे।

    तिरंगा यात्रा में, कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव ने भी भाग लिया।