दिसम्बर 31, 2024 6:44 अपराह्न

printer

जाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज दिखने लगे हैं बाघ

नए साल के मौके पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। होटल और धर्मशालाएं यात्रियों से पूरी तरह पैक हैं। वहीं, जंगलों में जानवरों को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। प्रशासन ने जंगलों में गश्त बढ़ा दी है और शिकार की घटनाओं को रोकने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

 

टाइगर रिजर्व के वन्यजीव प्रतिपालक अजय लिंगवाल ने बताया कि नए साल के मद्देनजर राजाजी टाइगर रिजर्व में अवांछनीय तत्वों खासकर शिकारियों की घुसपैठ को रोकने के लिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है।