जनवरी 24, 2025 9:53 अपराह्न

printer

जागरूकता वैन के जरिए लोगों को यातायात नियमों की दी जाएगी जानकारी

 

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर विकासखंडों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह वैन सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। वैन में नेत्र विशेषज्ञ के साथ ही आंखों की जांच के लिए सभी आधुनिक उपकरण है। इसके जरिए वाहन चालकों और आम जनमानस की मौके पर ही निःशुल्क जांच की जाएगी और 60 वर्ष से अधिक उम्र के वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। सड़क सुरक्षा अभियान 15 फरवरी तक चलाया जाएगा।