मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2024 7:58 अपराह्न

printer

जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में छह राजस्व अधिकारियों सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में छह राजस्व अधिकारियों सहित दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें दो तहसीलदार, एक उपपंजीयक और तीन पटवारी शामिल हैं।
यह मामला चाम्पा तहसील के कुरदा गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने पन्द्रह डिसमिल जमीन को जमीन मालिक का सरनेम बदलकर अधिकारियों और पटवारी की मिलीभगत से वर्ष दो हजार सत्रह में फर्जी ऋण पुस्तिका बनवा कर बेच दिया। इस पर जमीन मालिक ने चाम्पा के कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिसके बाद कोर्ट ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर चाम्पा पुलिस ने तत्कालीन तहसीलदार डीएस उइके, सरस्वती बंजारे, उपपंजीयक विजय कुमार, पटवारी अरविंद साहू, युवराज पटेल और भूषण मरकाम सहित दस लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है।