जांजगीर-चांपा जिले के बिरगहनी की छह और देवरहा की दो खदानों पर ब्लास्टिंग पर रोक लगा दी गई है। इससे आस-पास के घरों में दरारें आने की शिकायत मिली थी। हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत के बाद रायगढ़ के खान सुरक्षा के निदेशक ने यह कार्रवाई की है। वे करीब एक माह पहले खदानों की जांच के लिए वहां पहुंचे थे।
Site Admin | मई 24, 2024 9:03 अपराह्न
जांजगीर-चांपा जिले के बिरगहनी की छह और देवरहा की दो खदानों पर ब्लास्टिंग पर रोक लगा दी गई है
