मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 25, 2024 3:38 अपराह्न

printer

चम्बा में 1 जून से एलपीजी उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर के साथ पहुंचेगी मतदान करने की अपील

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर स्वीप  कार्यक्रम  के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की निरंतरता में आज उपायुक्त कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता अपील व मतदान संदेश के साथ विशेष रूप से तैयार स्टीकर लांच किया। ज़िला  के हजारों एलपीजी उपभोक्ताओं के घर एलपीजी सिलेंडर के साथ अब 1 जून को मतदान करने की अपील भी पहुंचेगी।  
 
 
मुकेश रेपसवाल ने बताया कि भूरे भालू के संरक्षण और मतदाता जागरूकता  के लिए  “मू भी गाणा वोट पाणा” टैग लाइन पर आधारित भोलू नामक शुभंकर प्रतीक वाला यह स्टीकर जिला चंबा में एलपीजी उपभोक्ताओं को प्रदान किए जाने वाले हर सिलेंडर में लगाया जाएगा । साथ में यह स्टीकर परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न वाहनों एवं  प्रमुख स्थान में भी लगाया जाएगा, ताकि मतदान के महत्व का संदेश हर घर के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे। लस्टीकर के माध्यम से देश के प्रति अपना दायित्व  निभाने को लेकर 1 जून को मतदान करने की अपील  के साथ मतदाताओं के सहायतार्थ  टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी प्रदान की गई है। 
 
 
यहां प्रमुख बात यह है कि ज़िला में 10 गैस एजेंसियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को हर माह औसतन लगभग 50,000 (पचास हजार) के करीब सिलेंडर प्रदान किए जाते हैं। इस तरह से मतदाता जागरूकता का यह संदेश दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोगों  को मतदान   के लिए प्रेरित करेगा।मुकेश रेपसवाल ने आगे बताया कि ज़िला में मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ज़िला  के दूर -दराज  क्षेत्रों में भी  प्रभावी मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।