आज सर्वोच्च न्यायालय एक याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में दिल्ली पुलिस से तात्कालिक कार्रवाई और दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले पर जले हुए पैसे की बड़ी मात्रा मिलने के मामले में गहन जांच की मांग की गई है।
सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर प्रकाशित काउज़लिस्ट के अनुसार, जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस उज्जल भुयान की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।
दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस वर्मा को उनके निवास पर लगी आग के बाद अनचाहे रूप से बचे हुए पैसे की खोज होने के बाद तीव्र आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस वर्मा को उनके मूल न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट में वापस भेजने का निर्णय लिया। हालांकि, जस्टिस वर्मा ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि उन्हें प्रेस में बदनाम किया जा रहा है।