छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस संबंध में बीते दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह और मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के. इंदवार ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। यह टीम लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देने के साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिनीत और निर्मित शॉर्ट फिल्म दिखाएगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जिले में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है। वहीं, सीएमएचओ ने बताया कि तम्बाकू उत्पाद से जो बीमारियां होती है, उसका जिला अस्पताल में निःशुल्क उपचार उपलब्ध है। इसके लिए अलग से डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। यह टीम काउंसिलिंग का भी कार्य करती है।
Site Admin | मई 23, 2024 8:01 अपराह्न
जशपुर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया
