जशपुर पुलिस ने तस्करी करके ले जाई जा रही करीब डेढ़ करोड़ रूपए की शराब को जब्त किया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक से अवैध शराब को पंजाब से झारखंड बिहार ले जाया जा रहा है।
इसके बाद दुलदुला थाना क्षेत्र अंतर्गत लोरोघाट के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस ने शराब के करीब 800 कार्टन बरामद किए। इनमें लगभग 7 हजार लीटर शराब मिली है।