छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में बीती देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग दशहरा पर्व पर आयोजित नाटक देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों को लेकर जा रहा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे घटना स्थल पर ही दो महिला सहित तीन लोगो की मौत हो गई। जबकि छह से अधिक लोग घायल हुए हैं।
घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।