मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 18, 2024 7:47 अपराह्न

printer

जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, 5 मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित



किन्नौर जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शैक्षणिक सत्र-2024 के दौरान अकादमिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने कहा कि विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों के समग्र विकास के लिए बौद्धिक विकास के साथ-साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास भी महत्वपूर्ण है तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को उनकी रूचि अनुसार प्रोत्साहित करना चाहिए तथा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने से युवा पीढ़ी नशाखोरी की समस्या से बच सकती है तथा सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सकता है।

उन्होंने वर्तमान परिवेश में सूचना प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला और आधुनिक सूचना प्रणाली अपनाने पर बल दिया ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में युवा कदम से कदम मिला सकें।
इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि कांता कुमारी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त ओम प्रकाश यादव, 17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस के आदेशक बसंत कुमार नोगल, जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा, उपनिदेशक शिक्षा प्रारम्भिक कुलदीप सिंह नेगी, जिला अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंधक रोहित सांगवान, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ व केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।