मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 20, 2025 1:21 अपराह्न

printer

जल सहेलियों द्वारा आयोजित जल यात्रा आज छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम में संपन्न होगी

जल संरक्षण को जन आंदोलन में बदलने और पारंपरिक जल संसाधनों के पुनर्जीवन के उद्देश्य से जल सहेलियों द्वारा आयोजित ऐतिहासिक जल यात्रा 20 फरवरी को छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम में संपन्न होगी। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह में जल सहेलियाँ अपनी यात्रा के अनुभव और सीख केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री चौहान के समक्ष रखेंगी। इस यात्रा का उद्देश्य बुंदेलखंड के चंदेलाबुंदेला तालाब प्रबंधन एवं छोटी नदियों के पुनर्जीवन को बढ़ावा देना जिससे समुदाय को जल संरक्षण के कार्य से जोड़ा जा सके। 2 फरवरी से शुरू हुई इस यात्रा में जल सहेलियों ने 300 कि.मी. की दूरी तय कीइस दौरान जल सहेलियां निवाड़ीझांसीललितपुरटीकमगढ़ और छतरपुर जिलों से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन जल सहेलियों ने 17-18 किमी की दूरी तय कर 1 सैकड़ा से अधिक गाँवो में जाति समुदाय की सीमाओं से परे गाँवों में जल चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों के साथ जल संकट और उसके समाधान पर विचार-विमर्श किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला