जल संसाधन विभाग ने कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही अत्यंत भारी बारिश को लेकर कोसी बैराज से बड़े पैमाने पर पानी छोड़े जाने को लेकर अलर्ट जारी किया है। जल संसाधन विभाग ने सुपौल और आसपास के क्षेत्रों में नदी किनारे और तटबंधों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। जिला प्रशासन को भी स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है। विभाग ने कहा है कि कल दोपहर तक कोसी बैराज से पानी के डिस्चार्ज की मात्रा लगभग सात लाख क्यूसेक पहुंचने की संभावना है।