जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा है कि राज्य में 30 वर्ष पुराने सभी पुल-पुलियों की जांच की जाएगी। श्री प्रसाद ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जांच का काम 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले दिनों कई पुलों के धंसने की घटना को विभाग ने गंभीरता से लिया है और जांच में दोषी पाये गये अभियंताओं और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलों के ध्वस्त होने की घटनाओं की जांच विभाग का उड़नदस्ता संगठन कर रहा है। इस संगठन के आज अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने की संभावना है। श्री प्रसाद ने बताया कि छाड़ी नदी पर बनाए गए छह पुलों के ध्वस्त होने में ठेकेदारों ने गाद की उड़ाही में पुलों के पाये और बुनियादी संरचना का ध्यान नहीं रखा। उन्होंने कहा कि छाड़ी नदी पर नए पुल-पुलिया के निर्माण के लिए एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 4:40 अपराह्न
जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा है कि राज्य में 30 वर्ष पुराने सभी पुल-पुलियों की जांच की जाएगी
