अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में स्प्रिंग एंड रिवर रिजूविनेशन अथॉरिटी (सारा) की राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न केंद्रीय संस्थानों और राज्य के विभिन्न विभागों ने भाग लिया।
बैठक में जल संसाधनों के सतत विकास के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से योजनाएं बनाने के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य सचिव ने जल स्रोतों के उपचार के लिए विभिन्न जिलों में मॉडल विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही, टिहरी जिले की आरगाड़ और सौंग सहायक नदियों के उपचार के लिए प्रस्तावित योजनाओं को अनुमोदित किया।
बैठक में 51 रिचार्ज शाफ्टों के निर्माण की स्वीकृति भी दी गई, जो देहरादून में भूजल स्तर को रिचार्ज करेंगे।