कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कल से वाटरशेड यात्रा की शुरुआत होगी, जिसका विषय होगा “जल लाए धन-धान्य”। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वाटरशेड विकास गतिविधियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के वास्ते जन-जागरूकता अभियान 26 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 6 हजार 673 ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से जल संरक्षण और मृदा क्षरण के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा की जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।
Site Admin | फ़रवरी 4, 2025 8:26 अपराह्न
जल संरक्षण को लेकर 5 फरवरी से होगा वाटरशेड यात्रा का शुभारंभ
