मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 6, 2024 1:58 अपराह्न

printer

जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने 15 दिवसीय जल उत्‍सव का शुभारंभ किया

नीति आयोग ने जल प्रबंधन, संरक्षण और सतत उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज से 15 दिन के जल उत्‍सव का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित मुख्‍य सचिवों के सम्‍मेलन के दौरान नदी उत्‍सव की तर्ज पर जल उत्‍सव मनाने का विचार सामने रखा था।

 

नीति आयोग ने कहा कि जल उत्‍सव आज से 24 नवंबर तक 20 आकांक्षी जिलों और प्रखंडों में मनाया जा रहा है। इसका आयोजन जल शक्ति मंत्रालय के राष्‍ट्रीय जल जीवन मिशन, पेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग द्वारा किया गया है।

 

एक पखवाड़े के दौरान विशिष्‍ट व्‍यक्ति और स्‍थानीय नेताओं द्वारा जल बंधन संकल्‍प दिलाया जाएगा और जल संपदा पर तथ्‍यात्‍मक जानकारी दी जाएगी।