मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 4, 2025 9:58 पूर्वाह्न

printer

जल संकट और पानी की कमी से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए: जिलाधिकारी सविन बंसल

मुख्यमंत्री के सुशासन और जनसेवा संकल्प के तहत पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए देहरादून जिला प्रशासन सक्रिय होकर काम कर रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने पेयजल से जुड़े सभी विभागों को निर्देशित किया है कि जल संकट और पानी की कमी से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल से अब तक जल संकट संबंधी शिकायतों के लिए गठित कंट्रोल रूम को कुल 251 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 247 का समाधान किया जा चुका है। शेष शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया प्रगति पर है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से पेयजल संबंधी शिकायतों की निगरानी कर रही है। साथ ही, पेयजल आपूर्ति से जुड़े सात विभागों के अधिकारियों को 20 अप्रैल से 24 घंटे जिला कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है, ताकि किसी भी समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके।