अप्रैल 9, 2025 8:44 अपराह्न

printer

जल प्रबंधन के आधुनिकीकरण से सिंचाई नेटवर्क में सुधार होगा- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कमांड एरिया डेवलपमेंट और जल प्रबंधन के आधुनिकीकरण से सिंचाई नेटवर्क में सुधार होगा, सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा और नवीनतम तकनीक के उपयोग को प्रोत्‍साहन मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की उप-योजना के रूप में कमांड एरिया डेवलपमेंट और जल प्रबंधन के आधुनिकीकरण को स्‍वीकृति दी थी। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि इससे जल उपयोग दक्षता बढ़ेगी, उत्पादकता में सुधार होगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि छह-लेन वाले ज़ीरकपुर बाईपास के निर्माण के लिए मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति से यात्रा समय में कमी आएगी और हिमाचल प्रदेश तथा राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली से संपर्क में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय निर्बाध और भविष्य के लिए तैयार परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए पीएम गतिशक्ति प्रयास के अनुरूप है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला