जल जीवन हरियाली मिशन को लागू करने में बक्सर को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विभिन्न अवयव में प्रगति के मामले में बक्सर जिले ने बहुत अच्छा काम किया है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रगति और उपलब्धियों के आधार पर रैंकिंग की गयी थी। इसमें सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराना और तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य भी शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण की दिशा में भी अधिकारियों ने बेहतर काम किया है।