जल जीवन मिशन के संचालक डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने कांकेर और कोंडागांव जिले में मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कांकेर जिले के ग्राम रतेडीह, कुरुटोला, कानापोड़ और डेढ़कोहका तथा कोंडागांव जिले के गुलबापारा गांव में मिशन के तहत बनाए गए उच्च स्तरीय जलागार, सोलर आधारित योजना, नल कनेक्शन, पाइपलाइन और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की। डॉक्टर भूरे ने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
Site Admin | अक्टूबर 3, 2024 7:54 अपराह्न
जल जीवन मिशन के संचालक डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने कांकेर और कोंडागांव जिले में मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
