मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 1:25 अपराह्न

printer

जल्‍द शुरू की जाएंगी मध्‍यम और निचली आय वाले लोगों के लिए गुणवत्‍तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाली अमृत भारत रेलगाडियां: केन्‍द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

केन्‍द्रीय रेलवे और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि मध्‍यम और निचली आय वाले लोगों के लिए गुणवत्‍तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाली नई अमृत भारत रेलगाडियां जल्‍द शुरू की जाएंगी।

 

चेन्‍नई में आज एकीकृत कोच कारखाने ()आई.सी.एफ.) के फर्निशिंग शेड में मीडिया से बातचीत के दौरान श्री वैष्‍णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना देश के हर नागरिक को विश्‍व स्‍तरीय सुविधा प्रदान करने की है। उन्‍होंने कहा कि अमृत भारत-2.0 का शुभारम्भ उनके विजन को साकार करने के लिए किया गया है।

 

श्री वैष्‍णव ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बारह महत्‍वपूर्ण सुधारों के साथ अमृत भारत ट्रेन के डिब्‍बो को उन्‍नत करने सहित परिवर्तनकारी विकास का उल्‍लेख किया। दो वर्ष के भीतर कम आय वाले लोगों के लिए पचास नई सस्‍ती रेलगाडियों की शुरुआत करने संबंधी योजना की भी घोषणा की गई।

 

श्री वैष्‍णव ने मॉड्यूलर शौचालय, आपातकालीन प्रणाली, अग्नि सुरक्षा और मोबाइल होल्‍डरों की उन्‍नत सुविधाओं वाली अमृत भारत रेलगाडियों का अनावरण किया। उन्‍होंने सम्‍पर्क को उन्‍नत बनाने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय तकनीक से डिजाइन किए गए मॉडिफाइड पम्‍बन ब्रिज के पूरा होने की भी पुष्टि की।

 

एक प्रश्‍न के जवाब में श्री वैष्‍णव ने कहा कि 97 सुरंगों और छह किलोमीटर लंबे पुलों का मार्ग होने के कारण जम्‍मू से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत रेलगाडी सेवा का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। इस सेवा को अभी और ट्रायल से गुजरना होगा।

 

श्री वैष्‍णव ने कहा कि एक सुरक्षात्‍मक शील्‍ड प्रणाली की कवच तकनीक से लैस दस हजार से अधिक लोकोमोटिव के जरिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया है। लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों की यात्रा को दुरुस्‍त करने के लिए स्‍लीपर कोचों की डिजाइन को और उन्‍नत बनाने की योजना है। ये पहल, आधुनिक अवसंरचना के प्रति भारतीय रेलवे की वचनबद्धता दर्शाती हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला