मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 15, 2024 6:54 अपराह्न

printer

जल्द कुल्लू काजा के लिए शुरू होगी बस सेवा-अनुराधा राणा 

लाहौल स्पीति जिला के उपमंडल स्पीति के लिए  कुल्लू मनाली अटल टनल होते हुए जल्द ही बस  सेवा शुरू होने जा रही है। लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा ने पथ परिवहन निगम केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी जल्द उक्त सेवा शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। बताते चलें कि बीते वर्ष 31 अक्टूबर से ग्रामफू काजा मार्ग यात्रियों के लिए सुविधा के लिए दी जाने वाली बस सेवा को बंद कर दिया था। बीआरओ ने मई के अंतिम सप्ताह में बहाल कर दिया था और वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। लेकिन बस सेवा के लिए अभी तक बीआरओ से हरी झंडी नहीं मिली है । उधर निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने बताया कि उनकी बीआरओ के अधिकारियों से बातचीत हुई है। कहा कि बीआरओ के अनुसार कई स्थानों पर सड़क की स्थिति ठीक करने को है। उन्होंने बताया कि जैसे ही बीआरओ से हरी झंडी मिल जाती है कुल्लू से काजा के लिए  बस सेवा बहाल की जाएगी।
 
लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा चुनाव जीतने के बाद 16 जून से 23 जून एक सप्ताह तक उमण्डल स्पीति में जनता से रूबरू होंगे तथा मतदाताओं का धन्यवाद भी करेंगे। इस बीच वह 16 जून को शिमला से समदो पहुंचेंगे। इसके बाद ग्यु, हुर्लिंग, लरी, होकर ताबो पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम ताबो में होगा और जनता को संबोधित करेंगे 17 से  23 तक स्पीति के विभिन्न गांव जाकर जनता की समस्या को सुनेंगे।