केन्द्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ0 एल मुरूगन ने घोषणा की है कि विश्व थिरूकुरल सम्मेलन जल्दी ही नई दिल्ली में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सरकार इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए जोरों से तैयारियां कर रही है।
आज पुद्दुचेरी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मोहन सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डॉ0 मुरूगन ने कहा कि थिरूकुरल की प्रासंगिकता आज भी बरकरार है और यह पुस्तक दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों में मानी जाती है।
डॉ0 मुरूगन ने तुंग्सटेन खनन परियोजना पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। अपने मुख्य भाषण में डॉ0 मुरूगन ने बताया कि वशीकरण अध्ययन का क्षेत्र संभावनाओं से भरा है। उन्होंने शिक्षाविदों, औद्योगिक घरानों और छात्रों से इस संभावनाओं से भरे इस क्षेत्र में काम करने का आह्वान किया।