जलागम विभाग, राज्य में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और विश्व बैंक वित्त पोषित परियोजनाओं के माध्यम से हरियाली और जल संरक्षण पर काम कर रहा है। जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि ‘स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा)’ के तहत नौलों और धारों के संरक्षण के लिए ‘भगीरथ एप’ बनाया गया है, जिससे अब तक 5 हजार से अधिक जलस्रोत चिन्हित किए जा चुके हैं।
देहरादून के इंदिरानगर स्थित जलागम निदेशालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सतपाल महाराज ने यह बात कही। उन्होंने जलागम और पंचायतीराज विभाग से मिलकर जलस्रोतों के संरक्षण में सहयोग करने का आह्वान किया ताकि प्रदेश को हरा-भरा बनाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान जलागम विभाग की उपलब्धियों पर आधारित पत्रिका ‘जलागम दर्पण’ का भी लोकार्पण किया गया।
Site Admin | जुलाई 17, 2025 10:55 पूर्वाह्न
जलागम विभाग उत्तराखंड में हरियाली और जल संरक्षण पर कर रहा काम