मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 8:31 पूर्वाह्न

printer

जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी का मुकाबला चीन की गऊ जिया शुआन और वू मेंग यिंग की जोड़ी से होगा

जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में भारत की ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी आज क्वार्टर फाइनल में चीन की जीएओ जिया जुआन और वू मेंग यिंग से भिड़ेगी। विश्‍व में 59वीं वरीयता प्राप्‍त थारुन मन्नेपल्ली ने पुरुष सिंगल्‍स में कनाडा के ब्रायन यांग को हराया। मन्नेपल्ली  का अगला मुकाबला आज रात फ्रांस के सी. पोपोव से होगा। हालांकि, प्रियांशु राजावत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से हारकर बाहर हो गए। किरण जॉर्ज भी चीन की वांग झेंगक्सिंग से हारकर बाहर हो गईं। महिला सिंगल्‍स में रक्षिता रामराज और उन्नति हुडा दोनों क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। रक्षिता का अगला मुकाबला डेनमार्क की एम. ब्लिचफेल्ट से जबकि उन्नति का अगला मुकाबला जापान की आर गुंजी से होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला