मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 12:01 अपराह्न

printer

जर्मनी यात्रा के दौरान प्रदेश में निवेश और उद्योगों के लिए संभावनाओं के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, अपनी जर्मनी यात्रा के दौरान, प्रदेश में निवेश और उद्योगों के लिए संभावनाओं की तलाश करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने भोपाल के अचारपुरा में जर्मन कंपनी एसीईडीएस लिमिटेड को 27 हजार 200 वर्गमीटर जमीन आवंटित भी कर दी है।

 

इस कंपनी ने भोपाल में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रस्ताव दिया है। इस से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। यहाँ एक्स-रे मशीन निर्माण एवं अन्य उपकरण, सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट सहित नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा।

   

उधर, आज मुख्यमंत्री म्यूनिख लैप स्टटगार्ट फैक्ट्री का दौरा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर राउंड टेबल बैठक में चुनिंदा उद्योग समूहों के सीईओ से चर्चा करेंगे। डॉ. यादव स्टटगार्ट के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय का दौरा करेंगे।