जर्मनी में ड्रोन फिर से देखे जाने के बाद म्यूनिख हवाई अड्डे के दोनों रनवे कल शाम 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार बंद कर दिए गए। हवाई अड्डे की बेबसाइट के अनुसार जर्मन हवाई यातायात नियंत्रण ने अपुष्ट ड्रोन देखे जाने के कारण एहतियात के तौर पर हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रतिबंधित करते हुए अगली सूचना तक इसे स्थगित कर दिया है। 10 आगमन उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया था। बृहस्पतिवार देर रात अपुष्ट ड्रोन देखे जाने के बाद हवाई अड्डा कई घंटों के लिए बंद था। इससे दर्जनों उड़ानें बाधित हुईं। कुछ अधिकारियों ने इसके लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं रूस ने इन आरोपों से इनकार किया है।
Site Admin | अक्टूबर 4, 2025 9:29 पूर्वाह्न
जर्मनी: म्यूनिख हवाई अड्डे पर ड्रोन दिखने से 24 घंटे में दूसरी बार दोनों रनवे बंद