मई 4, 2025 1:51 अपराह्न

printer

जर्मनी: भारतीय समुदाय ने म्‍यूनिख में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया

जर्मनी के बवारिया क्षेत्र में रहने वाले भारतीय समुदाय ने कल म्‍यूनिख में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। लगभग 700 लोगों ने आंतक के खिलाफ अपनी एकता का मजबूती से प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जर्मन संसद के सदस्‍य प्रोफेसर डॉ हंस थेस और म्‍यूनिख शहर के काउंसर देलिजा बालिदमाज ने भी भाग लिया।