अप्रैल 26, 2025 2:00 अपराह्न

printer

जर्मनी: बर्लिन में भारतीय दूतावास ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया

जर्मनी ने बर्लिन में भारतीय दूतावास ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों की स्मृति में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कल आयोजित इस कार्यक्रम में जर्मनी की संघीय सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, राजनयिक और जर्मनी में भारतीय प्रवासियों सहित सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया।

   

 

जर्मनी में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की कड़ी टिप्पणियों को साझा किया।

 

 

श्री गुप्ते ने हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आई शांति और सामान्य स्थिति खासकर क्षेत्र में तेजी से बढ़े पर्यटन को नुकसान पहुंचाने के आतंकवादियों के इरादे की ओर भी ध्यान दिलाया। इससे पहले, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने भी हमले की कड़ी निंदा की थी और इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला