मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 8:29 अपराह्न

printer

जर्मनी ने घोषणा की है कि अमरीका के फैसले के बाद यूक्रेन की सेनाएं रूस के अंदर जर्मनी द्वारा भेजे गए हथियारों का उपयोग कर सकती हैं

जर्मनी ने घोषणा की है कि अमरीका के फैसले के बाद यूक्रेन की सेनाएं रूस के अंदर जर्मनी द्वारा भेजे गए हथियारों का उपयोग कर सकती हैं। जर्मनी ने कहा है कि यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप रूस के अंदर वैध सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकता है। जर्मनी सरकार के प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेइट ने कहा है कि यह कदम सहयोगी देशों की सहमति पर आधारित है।

इससे पहले, अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को अमरीका द्वारा उपलब्ध कराए गए हथियारों से रूस के सैनिक ठिकानों पर हमला करने की अनुमति दे दी है।

दूसरी ओर, रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी दी कि रूस के खिलाफ  उपयोग होने वाले सभी सैन्य उपकरण और हथियार नष्ट कर दिए जाएंगे।