सितम्बर 3, 2025 8:07 पूर्वाह्न

printer

जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान्‍न डेविड वेडफुल नई दिल्‍ली पहुंचे

 

जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान्‍न डेविड वेडफुल भारत की दो दिन की यात्रा के दौरान कल रात बंगलुरू से नई दिल्‍ली पहुंचे। वे वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍य जयशंकर से मिलेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे और रणनीतिक साझेदारी बढ़ेगी। दोनों देशों की साझेदारी के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं।