नवम्बर 2, 2024 3:41 अपराह्न

printer

देहरादून के केदारपुरम स्थित नारी निकेतन, बाल सुधार गृह, शिशु सदन का निरीक्षण किया

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून के केदारपुरम स्थित नारी निकेतन, बाल सुधार गृह, शिशु सदन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने रसोईघर, आवास, स्वास्थ्य केंद्र और परिसर सहित शौचालय की सफाई व्यवस्थाओं को भी देखा।

 

उन्होंने परिसर में रंगरोगन कराने के साथ ही नारी निकेतन में दो अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए आरईएस के अधिकारियों को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो बच्चा पढ़ना चाहता है, उसकी किसी भी हालत में पढ़ाई नहीं रुकेगी।

 

श्री बंसल ने कहा कि नारी निकेतन में रह रहे मूकबधिरों के लिए जांच के लिए चिकित्सालय ले जाने को अलग से वाहन की व्यवस्था की जाएं। इसके लिए बजट की स्वीकृति मौके पर दी गई।