मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 11, 2024 9:01 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने भारत मंडपम में आर्बिट्रेशन बार ऑफ इंडिया का किया उद्घाटन

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि आर्बिट्रेट इन इंडिया मेक इन इंडिया का एक मुख्‍य पहलू है और मध्‍यस्‍थता विकसित भारत की यात्रा में सहायक होगी। नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में आर्बिट्रेशन बार ऑफ इंडिया का उद्घाटन करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि आधुनिक विवाद के समाधान में मध्‍यस्‍थता एक मुख्‍य आधारशिला है। उन्‍होंने कहा कि भारत की तीव्र आर्थिक प्रगति में यह महत्‍वपूर्ण है।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह कार्यक्रम विश्‍व में भारत की शक्ति और प्रतिष्‍ठा को और बल देगा। उन्‍होंने कहा कि भारत के लिए पुनर्संतुलन और आर्थिक क्षमता फिर से उभर चुकी है। इसकी साक्षी वैश्विक व्‍यवस्‍था है। इसके विभिन्‍न आयाम विश्‍व में स्‍वाभाविक रुप से और विस्‍तारित होंगे।